प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि सामाजिक-आर्थिक सर्वे का पार्टी का प्रस्ताव निजी संपत्ति के अधिकार को खतरा है और इससे माओवादी विचारधारा की बू आती है। न्यूज18 नेटवर्क (News18 Network) के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिटर हरिप्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बडे़ को दिए इंटरव्यू में मोदी ने जाति जनगणना समेत कांग्रेस के घोषणा पत्र पर विस्तार से बात की।