Get App

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, काल भैरव के दर्शन और गंगा आरती के बाद भरा पर्चा

PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने पर्चा दाखिल करने से पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह नामांकन भरने से पहले काशी में गंगा नदी के किनारे दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा घाट पर आरती भी की

Akhileshअपडेटेड May 14, 2024 पर 12:15 PM
PM Modi Nomination: पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार दाखिल किया नामांकन, काल भैरव के दर्शन और गंगा आरती के बाद भरा पर्चा
PM Modi Nomination: नामांकन दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने वाराणसी के काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय PM मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और बीजपी उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। साथ ही 'काशी के कोतवाल' बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा का पूजन किया और आरती की। यहां से प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। प्रधानमंत्री नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किया।

उन्होंने X पर लिखा, ''अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!'' PM मोदी ने X पर काशी का एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया।

पीएम के साथ दिग्गज रहे मौजूद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें