PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय PM मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और बीजपी उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। साथ ही 'काशी के कोतवाल' बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन किया।