PM Modi Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुंबई को कोलकाता की तरह बर्बाद होने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने New18 को दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि देश की आर्थिक राजधानी होने के नाते मुंबई को स्थिर सरकार के साथ मजबूती से आगे बढ़ने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि इस शहर को कोलकाता की राह पर जाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जो कभी इसी तरह देश का आर्थिक केंद्र था लेकिन बाद में राजनीति के कारण बर्बाद हो गया। मोदी ने 28 अप्रैल को न्यूज18 ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी, न्यूज18 कन्नड़ के एडिट हरिप्रसाद और न्यूज18 लोकमत के एंकर विलास बड़े को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं।