प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूर्व सहयोगी और शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जिन लोगों ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की वजह से अहंकार पाल लिया और गठबंधन के साथ धोखा किया। प्रधानमंत्री दरअसल अविभाजित शिव सेना की बात कर रहे थे, जिसने 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए से नाता तोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई थी।