Get App

Prajwal Revanna Sex Scandal: देवगौड़ा के पोते ने किया 'कांड', पीड़िता के सनसनीखेज खुलासे के बाद मचा बवाल

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: विशेष जांच दल (SIT) पर कर्नाटक सरकार के आदेश में कहा गया है कि यौन अपराध को अंजाम देने वालों, इसका वीडियो बनाने वाले और फिर इसे सार्वजनिक करने वाले लोगों को जांच के दायरे में शामिल किया जाए। पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को डॉक्टर्ड यानी फेक बताया है

Akhileshअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:28 PM
Prajwal Revanna Sex Scandal: देवगौड़ा के पोते ने किया 'कांड', पीड़िता के सनसनीखेज खुलासे के बाद मचा बवाल
Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कथित सेक्स टेप प्रज्वल रेवन्ना के निर्वाचन क्षेत्र में वायरल हो रहे हैं

Prajwal Revanna Sex Scandal Case: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच कर्नाटक में एक बड़े सेक्स स्कैंडल के आरोपों ने राज्य की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। कर्नाटक सरकार ने जनता दल सेक्युलर (JDS) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के पोते एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित 'सेक्स स्कैंडल' की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया है। 33 वर्षीय प्रज्वल रेवन्ना एच.डी. देवेगौड़ा के बड़े बेटे एच.डी. रेवन्ना की संतान हैं। एच.डी. रेवन्ना भी विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को डॉक्टर्ड यानी फेक बताया है।

पीटीआई के मुताबिक, प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में वायरल हो रहे हैं। आरोप हैं कि वीडियो कथित तौर पर रेप का है। प्रज्वल हासन से BJP-JDS गठबंधन के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को समाप्त हो चुका है। JDS पिछले साल सितंबर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली NDA में शामिल हो गई थी। खबर है कि रेवन्ना (Prajwal Revanna) देश छोड़कर फरार हो गए हैं।

पीड़िता का बड़ा आरोप

JDS सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली महिला ने दावा किया कि नौकरी शुरू करने के चार महीने बाद रेवन्ना ने उसे बार-बार अपने स्टोररूम में बुलाया। घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली महिला ने कहा, "ज्वाइनिंग के 4 महीने बाद रेवन्ना मुझे अपने कमरे में बुलाता रहा। घर में 6 महिला कर्मचारी थीं और सभी ने कहा कि जब प्रज्वल रेवन्ना घर आए तो वे डरी हुई थीं। घर में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों ने महिला कर्मियों को भी सावधान रहने के लिए सचेत किया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें