कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रियल एस्टेट में काफी निवेश किया है। वायनाड (Wayanad) सीट पर अपने नामांकन में उन्होंने अपने इनवेस्टमेंट की जानकारी दी है। इसके मुताबिक, उनका 55 फीसदी निवेश रियल एस्टेट में है। उन्होंने करीब 32 फीसदी शेयरों में किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने एसेट्स के बारे में बताना जरूरी है। गांधी का इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो अच्छी तरह से डायवर्सिफायड है। इसमें कई तरह के एसेट्स शामिल हैं।