Get App

'6 जून को राहुल गांधी छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे', गृह मंत्री अमित शाह ने किया दावा

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 22, 2024 पर 3:27 PM
'6 जून को राहुल गांधी छुट्टी पर विदेश चले जाएंगे', गृह मंत्री अमित शाह ने किया दावा
Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस और TMC राम मंदिर को रोककर बैठे थे

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (22 मई) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने और घुसपैठियों को राज्य की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप करने का आरोप लगाया। इस दौरान अमित शाह ने दावा किया किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी 4 जून को लोकसभा रिजल्ट आने के बाद गर्मी की छुट्टी के लिए विदेश चले जाएंगे। शाह ने कहा, "4 (जून) तारीख को काउंटिंग है। 6 तारीख को राहुल बाबा निश्चित रूप से छुट्टी पर जाने वाले हैं।" उन्होंने कहा कि एक ओर जहां हर 6 महीने विदेश में छुट्टी करने वाले राहुल बाबा है, तो दूसरी तरफ 23 साल तक दिवाली के दिन भी छुट्टी लिए बिना सीमा पर जवानों पर मिठाई खाने वाले नरेंद्र मोदी हैं।

पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथि में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह भी कहा कि राज्य में भाजपा के 30 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) बिखर जाएगी और ममता बनर्जी सरकार की विदाई हो जाएगी।

उन्होंने कहा, "बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी बदल रही है जिसका असर न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश पर पड़ रहा है।" गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया, "ममता बनर्जी घुसपैठियों को बंगाल की जनसांख्यिकी बदलने की अनुमति देकर पाप कर रही हैं और वह वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर रही हैं।"

शाह ने बनर्जी की हाल में की गई उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि रामकृष्ण मिशन और भारत सेवाश्रम संघ के कुछ संत भाजपा के निर्देशानुसार काम कर रहे हैं। शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वोट बैंक को खुश करने के लिए इन सामाजिक-धार्मिक संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें