एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की परफॉर्मेंस 2019 के मुकाबले बेहतर रह सकती है। एंटीक ब्रोकिंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि एनडीए की सीटें 2019 के मुकाबले ज्यादा रह सकती हैं, लेकिन सत्ताधारी गठबंधन को उतनी सीटें नहीं आएंगी, जितनी का दावा कुछ ओपिनियन पोल में किया गया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बीजेपी को खुद से 303 सीटें मिल सकती है, जबकि एनडीए की सीटें बढ़कर 353 हो जाएंगी। लोकसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 272 सीटों की दरकार होती है।