Sandeshkhali case: पश्चिम बंगाल में कथित संदेशखाली यौन उत्पीड़न मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पीड़ितों में से एक ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े लोगों ने उससे एक कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराए, जिसमें TMC के नेताओं पर उसके साथ बलात्कार करने का झूठा आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक बलात्कार की शिकायत करने वाली महिला ने रेप की शिकायत वापस ले ली है। महिला ने अब धमकियों और बहिष्कार का हवाला देते हुए पुलिस में एक नई शिकायत दर्ज कराई है।