सुप्रीम कोर्ट ने बूथ के हिसाब से वोटिंग डेटा की मांग करने वाली याचिका पर तत्काल आदेश जारी करने से मना कर दिया है। यह याचिका एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने जारी की है। इस एनजीओ ने मांग की थी कि चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के हर चरण में मतदान खत्म होने के 48 घंटे के भीतर हर बूथ पर मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी वेबसाइट पर डालने का निर्देश दिया जाए।