Get App

शरद पवार ने बारामती से पर्चा भरा, तो क्या वह अपनी बेटी और बहू के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

शरद पवार ने लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले पर्चा भरा। बारामती सीट से एनसीपी (शरद पवार ग्रुप) ने सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी (अजीत पवार) ने सुप्रिया के खिलाफ सुनेत्रा पवार को टिकट दिया है। इस तरह यहां मुकाबला ननद और भाभी के बीच है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 10:50 AM
शरद पवार ने बारामती से पर्चा भरा, तो क्या वह अपनी बेटी और बहू के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?
महाराष्ट्र की बारामती सीट पर मुख्य मुकाबला सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच है।

शरद पवार (Sharad Pawar) ने 18 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल कर दिया। उन्होंने लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले नॉमिनेशन फाइल किया। उन्होंने महाराष्ट्र की बारामती सीट से बतौर निर्दलीय पर्च भरा है। तो क्या इसका मतलब है कि NCP (SCP) के दिग्गज नेता शरद पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे? क्या वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले और बहू सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे?

पर्चा फाइल करने वाले एक ऑटो ड्राइवर हैं जिनका नाम शरद पवार हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शरद पवार एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर हैं। वह इंडियन गिग वर्कर्स फ्रंट के हिस्सा हैं। यह फ्रंट पुणे, मावल शिरपुर सहित कई दूसरी लोकसभा सीटों से उम्मीदवार खड़े करना चाहता है। ऑटो रिक्शा चलाने वाले शरद पवार के रोल मॉडल महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार हैं। 1988 में उनकी दादी ने उनका नाम तब शरद पवार रखा था जब शरद पवार दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे।

शरद पवार चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया का करेंगे इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें