शरद पवार (Sharad Pawar) ने 18 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल कर दिया। उन्होंने लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले नॉमिनेशन फाइल किया। उन्होंने महाराष्ट्र की बारामती सीट से बतौर निर्दलीय पर्च भरा है। तो क्या इसका मतलब है कि NCP (SCP) के दिग्गज नेता शरद पवार बारामती से चुनाव लड़ेंगे? क्या वह अपनी बेटी सुप्रिया सुले और बहू सुनेत्रा पवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे?