पंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आदम आदमी पार्टी (AAP) पर कथित 'विदेशी फंडिंग घोटाले' के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने News18 को बताया कि पार्टी ने 2015-16 में अमेरिका और कनाडा से विदेशी चंदे के जरिए 1.19 लाख डॉलर इकट्ठा किए थे। ये पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के "निर्देश" पर हुआ। पूर्व AAP नेता का नाम प्रवर्तन निदेशालय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे गए पत्र में है, जिसमें AAP की विदेशी फंडिंग की जांच की मांग की गई है।