Get App

'केजरीवाल को पाई-पाई की खबर थी' सुखपाल सिंह खैरा ने 'विदेशी फंडिंग घोटाला' मामले में किए कई बड़े दावे, बोले- ED को भी सब बता दिया

AAP ने इसे बीजेपी की 'गंदी राजनीति' करार दिया है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है। खैरा के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर ED इस मामले की जांच कर रही है। उनका बयान भी एजेंसी ने PMLA के तहत दर्ज किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उन्हें ED ने गिरफ्तार किया था और उनका बयान लिया गया था, तो उन्होंने यह सब ED को बताया था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2024 पर 2:11 PM
'केजरीवाल को पाई-पाई की खबर थी' सुखपाल सिंह खैरा ने 'विदेशी फंडिंग घोटाला' मामले में किए कई बड़े दावे, बोले- ED को भी सब बता दिया
सुखपाल सिंह खैरा ने 'विदेशी फंडिंग घोटाला' मामले में किए कई बड़े दावे, बोले- ED को भी सब बता दिया

पंजाब कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आदम आदमी पार्टी (AAP) पर कथित 'विदेशी फंडिंग घोटाले' के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने News18 को बताया कि पार्टी ने 2015-16 में अमेरिका और कनाडा से विदेशी चंदे के जरिए 1.19 लाख डॉलर इकट्ठा किए थे। ये पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के "निर्देश" पर हुआ। पूर्व AAP नेता का नाम प्रवर्तन निदेशालय की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखे गए पत्र में है, जिसमें AAP की विदेशी फंडिंग की जांच की मांग की गई है।

AAP ने इसे बीजेपी की 'गंदी राजनीति' करार दिया है और आरोपों को बेबुनियाद बताया है। खैरा के ठिकानों से बरामद दस्तावेजों के आधार पर ED इस मामले की जांच कर रही है। उनका बयान भी एजेंसी ने PMLA के तहत दर्ज किया था।

यह एक बड़ा घोटाला है: खैरा

भोलनाथ से तीन बार के विधायक और अब कांग्रेस के संगरूर उम्मीदवार खैरा ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए News18 को बताया, “यह एक बड़ा घोटाला है।” जब विवाद छिड़ा, तब वो आम आदमी पार्टी के साथ थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें