दिल्ली के कई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने गुरुवार (16 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार की एक ताजा तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह AAP प्रमुख के साथ थे। विभव कुमार पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ बदतमीजी और अभद्रता करने का आरोप है। कुमार ने इस सप्ताह की शुरुआत में आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर अभद्रता की थी।