लोकसभा चुनावों में एआईएडीएमके को एक भी सीट नहीं मिली। अब पार्टी ने तमिलनाडु में विक्रवंडी उपचुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसकी कई वजहें हैं। हालांकि, एआईएडीएमके ने राज्य की डीएमके सरकार पर गड़बड़ी और अनियमितता के आरोप लगाए हैं। लेकिन, यह उपचुनाव के बहिष्कार की सही वजह नहीं है। दरअसल, लोकसभा चुनावों के कुछ ही दिन बाद एआईएडीमके दूसरी हार बर्दाश्त नहीं कर सकती। खासकर ऐसे निर्वाचन क्षेत्र में जहां डीएमके और एनडीए का सहयोगी दल पीएमके मजबूत स्थिति में है।