Tejashwi Yadav Fish Video Row: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नवरात्रि के पहले दिन मंगलवार (9 अप्रैल) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में हेलिकॉप्टर में सवार तेजस्वी यादव VIP प्रमुख मुकेश सहनी के साथ में लंच यानी दोपहर के भोजन में मछली और रोटी खाते दिखाई देते दिख रहे हैं। थाली में मिर्च और प्याज भी रखा है। यह वीडियो सामने आने के बाद अब तेजस्वी यादव घिर गए हैं। बीजेपी उनपर 'चुनावी सनातनी' होने का आरोप लगा रही है।
