Get App

'आतंकियों को अब घर में घुसकर मारा जाता है', ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस शक्ति को खत्म करना चाहती है'

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया है। जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकारें थीं, तब भारत में आतंकवाद ने पैर पसारे। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है इसीलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है

Akhileshअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 1:10 PM
'आतंकियों को अब घर में घुसकर मारा जाता है', ऋषिकेश में बोले पीएम मोदी, 'कांग्रेस शक्ति को खत्म करना चाहती है'
Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा कि मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है

Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है। भारत का तिरंगा युद्ध क्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। उन्होंने कहा कि 7 दशक बाद जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 निरस्त किया गया। तीन तलाक के खिलाफ काननू बना। महिलाओं को लोकसभा, विधानसभा में 33% आरक्षण मिला। साथ ही सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण मिला।

पीएम मोदी ने कहा कि कल (10 अप्रैल) मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज (11 अप्रैल) हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।

'अस्थिर सरकारों में दुश्मनों ने फायदा उठाया'

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है, जिसने बीते 10 वर्ष में भारत को ​पहले की तुलना में कई गुना मजबूत कर दिया है। जब-जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है, तब-तब दुश्मनों ने फायदा उठाया और आतंकवाद ने पैर पसारे। उन्होंने कहा कि आज देश में मोदी की मजबूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें