Get App

UP Lok Sabha Chunav: यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों की क्या है चुनावी समीकरण? दांव पर मुलायम परिवार की साख

UP Lok Sabha Chunav: लोकसभा चुनाव का यह दौर समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए भी महत्वपूर्ण है जिसमें मैनपुरी सीट से डिंपल यादव फिर से जीत के लिए प्रयास कर रही हैं। इस सीट पर उन्होंने अपने ससुर और सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 07, 2024 पर 6:30 AM
UP Lok Sabha Chunav: यूपी में तीसरे चरण की 10 लोकसभा सीटों की क्या है चुनावी समीकरण? दांव पर मुलायम परिवार की साख
UP Lok Sabha Chunav: इस चरण में 1 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं

UP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार (7 मई) को 10 सीटों के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। तीसरे चरण के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट पर मतदान होगा। इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले का अधिकार 1.88 करोड़ मतदाताओं के पास होगा। इनमें 1 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं।

इस चरण में यूपी की राजनीति के केंद्र में रहने वाले यादव परिवार के 3 सदस्यों डिंपल यादव (मैनपुरी), आदित्य यादव (बदायूं) और अक्षय यादव (फिरोजाबाद) की किस्मत का भी फैसला होना है।

हम आपको यहां इन 10 VVIP लोकसभा सीटों के बारे में डिटेल्स जानकारी दे रहे हैं:-

संभल: इस लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला है। यहां सपा और बीजेपी में कॉम्पिटिशन काफी जबरदस्त है। समाजवादी पार्टी ने यहां से जियाउर्रहमान बुर्क को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी से परमेश्वर लाल सैनी चुनावी मैदान में है। साथ ही, पूर्व विधायक सौलत अली की मौजूदगी से मुकाबले कड़ा हो गया है। संभल में बहुजन समाज पार्टी की मौजूदगी के कारण समाजवादी पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक को चुनौती मिल रही है। सैनी, तुर्क और शेखजादा समुदायों के बीच दिलचस्प मुकाबला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें