Get App

'राहुल बाबा 40 सीटें और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे', अमित शाह ने यूपी में चुनावी भविष्यवाणी

UP Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि कुशीनगर 'चीनी का कटोरा' नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन मायावती और अखिलेश सरकार के समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं। हमारी सरकार के समय में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया है। 4 जून को मोदी जी की, BJP की, NDA की विजय निश्चित है

Edited By: Akhileshअपडेटेड May 27, 2024 पर 7:28 PM
'राहुल बाबा 40 सीटें और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे', अमित शाह ने यूपी में चुनावी भविष्यवाणी
UP Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने कहा कि 4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे

UP Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने सोमवार (27 मई) को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने चुनावी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 4 जून को राहुल बाबा (गांधी) की पार्टी 40 और अखिलेश बाबू (यादव) 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने तय कर लिया है कि अगले 5 साल नरेंद्र मोदी जी ही प्रधानमंत्री रहेंगे।

शाह ने कहा कि 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी खड़गे (कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे) साहब पर फूटेगा। 6 चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। मेरे पास 5 चरण का आंकड़ा है। पांच चरण में मोदी जी 310 सीटें पार कर चुके हैं। छठा चरण हो चुका है, सातवां होने वाला है, जिसमें आप लोगों को 400 पार कराना है।

उन्होंने कहा, "4 जून को राहुल बाबा की पार्टी 40 भी पार नहीं कर पाएगी और अखिलेश बाबू 4 भी पार नहीं कर पाएंगे। 4 जून को मोदी जी, भाजपा और NDA की विजय निश्चित है। 4 जून की दोपहर को आप देख लेना, राहुल बाबा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि EVM के कारण हम हारे हैं। हार का ठीकरा भी खड़गे साहब पर फूटेगा।"

घोटाले को लेकर सपा प्रमुख पर साधा निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें