UP Lok Sabha Elections 2024: हफ्तों के सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार (3 मई) को उत्तर प्रदेश में गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रायबरेली से राहुल गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी से अपने परिवार के विश्वासपात्र किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान मे उतारा है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी लोगों के बीच यह बात लेकर जाएगी कि राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी से हारने के डर से अमेठी छोड़ दिया है और अब अमेठी से उनकी रिकॉर्ड जीत को कोई रोक नहीं सकता है।