Get App

VIDEO: राहुल-अखिलेश की रैली में मची भगदड़, बैरिकेड तोड़ स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता, बिना भाषण दिए लौटे दोनों नेता

UP Lok Sabha Election 2024: एक सपा नेता ने बताया कि प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किए बिना ही चले गए

Akhileshअपडेटेड May 19, 2024 पर 5:58 PM
VIDEO: राहुल-अखिलेश की रैली में मची भगदड़, बैरिकेड तोड़ स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता, बिना भाषण दिए लौटे दोनों नेता
UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव और राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही जनसभा से रवाना हो गए

UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त रैली के दौरान मंच पर भारी भगदड़ की वजह से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिना भाषण दिए ही जनसभा से रवाना हो गए। बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची।

एक सपा नेता ने बताया कि प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किए बिना ही चले गए।

वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़िला महादेव में आयोजित इस रैली में अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों मौजूद थे। लेकिन दोनों ने ही भारी अव्यवस्था की वजह से जनसभा को संबोधित नहीं किया।

सपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अब दोनों नेता यमुनापार के मुंगारी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। I.N.D.I.A. गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं। वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है। I.N.D.I.A. गठबंधन की रविवार को दो रैलियां प्रस्तावित थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें