UP Lok Sabha Polls: अखिलेश यादव और डिंपल की 21 साल की बेटी ने मैनपुरी सीट को बनाया खास, लंदन में पढ़ने वाली अदिति मां के लिए मांग रहीं वोट्स

अदिति यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पढ़ती हैं। वह दो महीनों की छुट्टी पर भारत आई हैं। वह एक सीनियर नेता की तरह पूरा दिन मतदाताओं के बीच बिताती हैं। वह लोगों खासकर युवाओं और महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत करती हैं। यादव बेल्ट के तहत आने वाली मैनपुरी सीट के मतदाताओं का कहना है कि अदिति ने इस बार के चुनाव को खास बना दिया है

अपडेटेड May 03, 2024 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
अदिति न सिर्फ मैनपुरी के वोटर्स के बीच जाती हैं, उनका हालचाल पूछती हैं बल्कि वह चारा मशीन चलाने की कोशिश कर यह जताने की कोशिश करती हैं वह पूरी तरह जमीन से जुड़ी हैं।

उत्तर प्रदेश की यादव बेल्ट के तहत आने वाले मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में आजकल 'घर की बिटिया' खूब चर्चा में है। मैनपुरी सीट से डिंपल यादव समाजवाटी पार्टी की उम्मीदवार हैं। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव यहां की सांसद हैं। अखिलेश और डिंपल की बेटी अदिति अपनी मां के लिए शहरी और ग्रामीण इलाकों में प्रचार कर रही हैं। वह वोटर्स से अपनी मां को वोट देने की अपील कर रही हैं। 21 साल की अदिति लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में पढ़ती हैं। वह दो महीने की छुट्टियों में भारत आई हैं।

लंदन में राजनीति की पढ़ाई करती हैं अदिति

अदिति की मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में मौजूदगी इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय है। लंदन में राजनीति और इंटरनेशनल रिलेशंस की उनकी पढ़ाई इस चुनाव प्रचार में उनके कितने काम आ रही है, यह फिलहाल बताना मुश्किल है। लेकिन, उनकी अपील वोटर्स को खूब पसंद आ रही है। अदिति कहती हैं, "मैं आपलोगों के बीच आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। SP ने हमेशा किसानों और गरीब वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ी है। इसलिए मैं मैनपुरी के लोगों को 7 मई को सपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करती हूं।"


अदिति ने इस चुनाव को बना दिया है खास

मैनपुरी के कई मतदाताओं का कहना है कि अदिति की मौजूदगी ने इस चुनाव को खास बना दिया है। उनका मानना है कि यादव परिवार के सबसे जूनियर सदस्य के वोटर्स के बीच आने से इस बार का चुनाव मजेदार हो गया है। मैनपुरी के फतेहगंज शहर के रहने वाले बद्रीनाथ ने कहा, "यहां के लोगों ने पहली बार अदिति को देखा है। वह अपने पिता की तरह दिखती हैं। जिस तरह से अदिति लोगों से मिलती हैं, उनकी बातें सुनती हैं और अपनी बात कहती हैं, उसे देख धरती पुत्र नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की याद ताजी हो जाती है।"

मतदाताओं ने अदिति को बताया-घर की बिटिया

अदिति न सिर्फ मैनपुरी के वोटर्स के बीच जाती हैं, उनका हालचाल पूछती हैं बल्कि वह चारा मशीन चलाने की कोशिश कर यह जताने की कोशिश करती हैं वह पूरी तरह जमीन से जुड़ी हैं। उन्हें अपने बीच पाकर बच्चे खास उत्साहित नजर आते हैं। एक वोटर ने कहा, "मैनपुरी नेताजी की अपनी सीट थी। इसलिए हमारे लिए अदिति घर की बिटिया हैं। कम से कम 4 लाख वोटों के अंतर से यहां से डिंपल की जीत होगी।"

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Live

पूरे दिन चुनाव प्रचार करती है अदिति

मई के पहले हफ्ते में मैनपुरी इलाके में धूप अपने चरम पर है। लोग दिन में घरों से बाहर निकलने में संकोच करते हैं। अदिति तपती जमीन के बावजूद किसी सीनियर नेता की तरह सुबह चुनाव प्रचार के लिए निकल जाती हैं। इस दौरान वह खुद को हायड्रेटेड रखने पर खास ध्यान देती हैं। शुरू में वह अपनी मां के साथ चुनावी चौपालों में आती थीं। लेकिन अब वह लोगों के बीच अकेले जाती हैं। अगले दिन का उनकी चुनावी कार्यक्रम पहले ही तैयार हो जाता है। वह कोशिश करती हैं कि वह प्लान के हिसाब से काम करें।

यह भी पढ़ें: Loksabha Chunav 2024: 'डरो मत भागो मत' राहुल गांधी के अमेठी सीट छोड़ने पर PM मोदी ने कसा तंज

डिंपल ने कहा-करियर का चुनाव करने के लिए अदिति आजाद

उनकी मां डिपंल यादव ने बताया, "अदिति न सिर्फ मेरे लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं बल्कि वह अपने जड़ों को समझने की कोशिश कर रही हैं। वह लोगों के बीच समय बीता रही हैं।" अदिति के आगे राजनीति में करियर बनाने के सवाल के जवाब में डिंपल ने कहा, "उन्हें आगे राजनीति में करियर बनाना है या किसी दूसरे क्षेत्र में जाना है, इसका फैसला करने के लिए वह आजाद हैं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।