Get App

अयोध्या लोकसभा सीट हारने के बाद यूपी की योगी सरकार ने लोकल दुकानदारों के लिए बदली पॉलिसी

इस बार के लोकसभा चुनावों में BJP का सबसे खराब प्रदर्शन यूपी में रहा। राज्य की कुल 80 सीटों में से पार्टी सिर्फ 33 सीटें जीत पाईं। सबसे चौंकाने वाली हार अयोध्या लोकसभा सीट की रही।अनुमान था कि अयोध्या में राम मंदिर बनने का फायदा बीजेपी को मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 1:13 PM
अयोध्या लोकसभा सीट हारने के बाद यूपी की योगी सरकार ने लोकल दुकानदारों के लिए बदली पॉलिसी
रामपथ बनाने के लिए फैजाबाद और अयोध्या के बीच की सैकड़ों दुकानें ध्वस्त कर दी गई थीं।

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में उठाना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं पार्टी अयोध्या सीट तक बचा पाई। लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले माना जा रहा था कि बीजेपी को अयोध्या में राम मंदिर बनने का फायदा मिलेगा। लेकिन, यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन ने राजनीति के जानकारों को भी चौंका दिया। यूपी की 80 लोकसभी सीटों में से बीजेपी सिर्फ 33 जीत सकी। यह पिछले तीन लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं। हार से सबक लेकर यूपी की आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में दुकानों के आवंटन की पॉलिसी बदली है।

राम पथ के लिए सैकड़ों दुकानें गिराई गईं

रामपथ (Ram Path) बनाने के लिए फैजाबाद और अयोध्या (Ayodhya) के बीच की सैकड़ों दुकानें ध्वस्त कर दी गई थीं। शुरुआत में दुकानदारों को नई दुकान के लिए 20-25 लाख रुपये चुकाने को कहा गया। इतनी ज्यादा कीमत चुकाना लोकल दुकानदारों के लिए आसान नहीं था। अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से तय की गई दुकानों की इस कीमत की वजह लोकल दुकानदार नई दुकान नहीं ले सकें।

दुकानदारों को 500 नई दुकानें दी जाएंगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें