लोकसभा चुनावों में बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश में उठाना पड़ा। सिर्फ इतना ही नहीं पार्टी अयोध्या सीट तक बचा पाई। लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले माना जा रहा था कि बीजेपी को अयोध्या में राम मंदिर बनने का फायदा मिलेगा। लेकिन, यूपी में पार्टी के खराब प्रदर्शन ने राजनीति के जानकारों को भी चौंका दिया। यूपी की 80 लोकसभी सीटों में से बीजेपी सिर्फ 33 जीत सकी। यह पिछले तीन लोकसभा चुनावों में यूपी में बीजेपी की सबसे कम सीटें हैं। हार से सबक लेकर यूपी की आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में दुकानों के आवंटन की पॉलिसी बदली है।