Kangana Ranaut : हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एक कांग्रेस नेता द्वारा किए गए एक अपमानजनक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर विवाद की आग भड़का दी है। कांग्रेस की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत की कथित पोस्ट में कॉर्सेट टॉप पहने रनौत की तस्वीर है और कैप्शन में लिखा है: "क्या भाव चल रहा है मंडी में?" जिसका मोटे तौर पर अनुवाद है, "क्या कोई मुझे बता सकता है कि मंडी में भाव क्या चल रहा ?"। आमतौर पर सेक्स वर्करों के लिए इस्तेमान किए जाने वाले इस तरह के वाक्य बहुत ही अपमानजनक है।