UP Lok Sabha Elections 2024: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 में से 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। BSP प्रमुख मायावती द्वारा घोषित किए गए इन उम्मीदवारों में से 7 मुस्लिम समुदाय से हैं। पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के मुताबिक, सहारनपुर से माजिद अली और कैराना से श्रीपाल सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत और अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।