Uttar Prades Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से वोट डालने शुरू हुए। शाम 5 बजे तक यूपी की इन सीटों पर 57.54 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें भी सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 63.29 प्रतिशत वोट डाले गए थे। वहीं रामपुर में 52.42 फीसदी के साथ सबसे धीमी वोटिंग देखी गई। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना (आरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल हैं। सुबह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगने लगीं थी।
पहले चरण में यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर कितना मतदान हुआ, इसे आप नीचे देख सकते हैं।
इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
कुल 80 उम्मीदवार मैदान में
पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं। मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
8 सीटों पर 1.43 करोड़ मतदाता
प्रथम चरण के आठ लोकसभा सीटों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 थर्ड जेंडर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार 14,849 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है । पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रथम चरण के मतदान को देखते हुए संबधित नौ जिलों में 248 चौकियां बनाई गई हैं जहां वाहनों और संदिग्ध लोगों की सघन जांच जारी है।