Get App

PM Modi Interview: मोदी ने कहा, गरीबों के लिए और 3 करोड़ घर बनाएगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाएगी। प्रधानमंत्री ने न्यूज18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी, नेटवर्क18 के कन्नड़ एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 के लोकमत एंकर विलास बड़े को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 10:47 PM
PM Modi Interview: मोदी ने कहा, गरीबों के लिए और 3 करोड़ घर बनाएगी सरकार
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को 'दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस और एश्योरेंस स्कीम' करार देते हुए कहा कि यह 55 करोड़ लोगों के इलाज का आश्वासन है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में गरीबों के लिए 3 करोड़ और घर बनाएगी। प्रधानमंत्री ने न्यूज18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ राहुल जोशी, नेटवर्क18 के कन्नड़ एडिटर हरि प्रसाद और न्यूज18 के लोकमत एंकर विलास बड़े को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ' मैं लगातार यह कह रहा हूं कि हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए हैं। मैं कई लोगों से कहता हूं कि जब आप इस चुनाव प्रचार लिए जाते हैं, कृपया आप मुझे ऐसे लोगों की लिस्ट भेजने में मदद करें जिनके घर नहीं बने हैं। जैसे ही मेरा तीसरा कार्यकाल शुरू होगा, मैं इस काम को आगे बढ़ाऊंगा। मैं तीन करोड़ और घर बनाना चाहता हूं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना को 'दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस और एश्योरेंस स्कीम' करार देते हुए कहा कि यह 55 करोड़ लोगों के इलाज का आश्वासन है। उन्होंने कहा, ' यह एक आश्वासन है कि मोदी सरकार आपके साथ है। इस बार हमने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि 70 साल के पुरुष और महिला, दोनों को 5 लाख रुपये तक का इलाज मिलेगा। इस बार हमने अपने घोषणापत्र में यह भी कहा है कि इसका फायदा आशा वर्कर्स को भी मिलेगा।'

बैंकों की हालत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें