'TMC अब मुल्ला, मदरसा और माफिया को दे रही बढ़ावा', ममता सरकार पर बरसे अमित शाह

Lok Sabha Elections 2024: गृह मंत्री ने कहा कि UPA की सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा, क्योंकि ये 9 लाख करोड़ भाइपो के गुंडे खा गए

अपडेटेड May 15, 2024 पर 3:38 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा कि मां, माटी और मानुष का नारा अब मुल्ला, मदरसा और माफिया हो गया है

West Bengal Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो "मां, माटी, मानुष" सरकार के वादे पर सत्ता में आईं थी, लेकिन अब "मुल्ला, मदरसा और माफिया" की खातिरदारी कर रही हैं। शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में मुल्ला, मदरसा, माफिया का नारा बुलंद हो चुका है।

अमित शाह ने कहा, "मां, माटी, मानुष… ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है। ये मस्जिदों के इमाम को सैलरी देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं। ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता। क्या इस सरकार को जारी रहने दिया जाना चाहिए।"

शाह ने कहा कि मोदी जी ने बंगाल के विकास के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपके लोग सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री रहे। लेकिन सोनिया-मनमोहन सिंह की सरकार ने बंगाल के विकास के लिए क्या किया।


गृह मंत्री ने कहा कि UPA की सरकार ने 10 साल में बंगाल के विकास के लिए मात्र 2 लाख करोड़ रुपये दिए। जबकि मोदी जी ने 10 साल में 9 लाख, 25 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया। लेकिन ये पैसा आप तक नहीं पहुंचा, क्योंकि ये 9 लाख करोड़ भाइपो के गुंडे खा गए।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: I.N.D.I.A. ब्लॉक के जीतने पर गरीबों को हर महीने मिलेगा 10 किलो फ्री राशन- मल्लिकार्जुन खड़गे

370 पर विपक्ष को घेरा

अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी खुद तो संविधान की धज्जियां उड़ाती हैं और यहां से दीदी के नुमाइंदे कल्याण बनर्जी, उपराष्ट्रपति के संवैधानिक पद का मखौल उड़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर और फारुख अब्दुल्ला कहते हैं कि PoK की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है।

शाह ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिये, लेकिन ये PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे। सीनियर बीजेपी नेता ने कहा कि ममता दीदी और कांग्रेस धारा 370 हटाने का विरोध करते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब मैंने पूछा, तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी। ये नरेंद्र मोदी जी का शासन है, 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड चलाने की भी हिम्मत नहीं है। नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया।

राहुल गांधी पर साधा निशाना

अमित शाह ने पूर्व कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर थोड़ी गर्मी बढ़ते ही थाईलैंड छुट्टी मनाने जाने वाले राहुल बाबा हैं। दूसरी ओर 23 साल से दीपावली के दिन भी सेना के जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी जी हैं।

'PoK हम लेकर रहेंगे'

केंद्रीय गृह मंत्री ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (Pok) में विरोध प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे। रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2019 में आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद एक समय अशांत रहे कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर अब विरोध प्रदर्शनों और आजादी के नारों से गूंज रहा है।

उन्होंने कहा, "सरकार द्वारा 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद कश्मीर में शांति लौट आई है, लेकिन अब हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में विरोध प्रदर्शन देख रहे हैं। पहले यहां आजादी के नारे सुनाई देते थे, अब वही नारे पीओके में सुनाई देते हैं। पहले यहां पत्थर फेंके जाते थे, अब पीओके में पथराव हो रहा है।''

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।