Get App

AIMIM के गढ़ हैदराबाद में ओवैसी को चुनौती दे रहीं BJP प्रत्याशी माधवी लता कौन हैं? पीएम मोदी ने भी तारीफ में पढ़े कसीदे

Lok Sabha Elections 2024: आगामी चुनाव में देशभर में 370 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य तय करने वाली बीजेपी का ध्यान तेलंगाना पर है, जहां उसे 2019 में 17 में से चार सीटें मिली थीं। पार्टी की नजर राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर है। राज्य बीजेपी अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया कि BJP हैदराबाद को AIMIM से छीन लेगी

Akhileshअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 5:29 PM
AIMIM के गढ़ हैदराबाद में ओवैसी को चुनौती दे रहीं BJP प्रत्याशी माधवी लता कौन हैं? पीएम मोदी ने भी तारीफ में पढ़े कसीदे
Lok Sabha Elections 2024: इस लोकसभा चुनाव में ओवैसी को बीजेपी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है

Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद लोकसभा सीट पर 40 वर्षों से काबिज असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार 49 वर्षीय माधवी लता (Madhavi Latha) से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। कारोबारी एवं समाजसेवी माधवी लता मुस्लिम-बहुल पुराने शहर में लंबे समय से सक्रिय हैं। बीजेपी ने शहर स्थित विरिंची हॉस्पिटल्स की चेयरपर्सन कोम्पेला माधवी लता को आगामी चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। चुनाव में ओवैसी को बीजेपी से जोरदार चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

बीजेपी नेता AIMIM से इस बार यह सीट छीनने को लेकर आश्वस्त हैं। 1984 से यह सीट AIMIM के पास रही है। पहले सलाहुद्दीन औवेसी और फिर उनके बेटे असदुद्दीन औवेसी यहां चुनाव जीतते आ रहे हैं। चार बार के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने 2019 में बीजेपी के भगवंत राव को 2.5 लाख से अधिक वोटों से हराया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधवी लता की जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने उन्हें असाधारण बताते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, "माधवी लता जी, आपका 'आप की अदालत' एपिसोड असाधारण है। आपने बहुत ठोस मुद्दे उठाए हैं और तर्क और जुनून के साथ ऐसा किया है। आपको मेरी शुभकामनाएं।"

डेढ़ लाख से ओवैसी को हराने का दिया दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें