बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में है। हालांकि, इस बार उसे पिछले चुनाव के मुकाबले काफी कम सीटें मिली हैं। आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए को हुए इस नुकसान की वजह ग्रामीण भारत, हिंदी पट्टी और अर्द्धशहरी सीटें हैं, जिन पर पिछले दो कार्यकाल में एनडीए की मजबूत पकड़ थी। जाहिर तौर पर एनडीए के नुकसान से इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन को फायदा हुआ है।