Get App

Market in Diwali Week: दीवाली वाले हफ्ते में किस करवट दौड़ेगा मार्केट? इन 10 बातों से होगा तय

Market in Diwali Week: मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के सितंबर तिमाही के सुस्त कारोबारी नतीजे और मार्जिन में दबाव के साथ-साथ मांग में नरमी की आंच में मार्केट झुलस गया है। अगले कारोबारी हफ्ते मार्केट की चाल को लेकर 10 अहम बातें नीचे दी जा रही हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 4:20 PM
Market in Diwali Week: दीवाली वाले हफ्ते में किस करवट दौड़ेगा मार्केट? इन 10 बातों से होगा तय
तकनीकी रूप से निफ्टी 50 में कमजोर बने रहने के संकेत दिख रहे हैं क्योंकि इसने हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के दाहिने शोल्डर का पहला टारगेट हासिल कर लिया है और 100-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) को तोड़ दिया है।

Market in Diwali Week: मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के सितंबर तिमाही के सुस्त कारोबारी नतीजे और मार्जिन में दबाव के साथ-साथ मांग में नरमी की आंच में मार्केट झुलस गया है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने पूरी तरह से मार्केट का माहौल खराब कर दिया है और लगातार चौथे हफ्ते की गिरावट से मार्केट चार महीने के निचले स्तर पर आ गया है।

अब 28 अक्टूबर से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते यानी दिवाली वाले हफ्ते में बेयरेश माहौल बने रहने के संकेत हैं। सेंसेक्स 80 हजार के नीचे आ चुका है और निफ्टी भी 28 जून के बाद के निचले स्तर 24181 पर आ गया है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई से करीब 8 फीसदी फिसल चुके हैं। इस कारोबारी हफ्ते निफ्टी मिडकैप 100 तो 5.75 फीसदी निफ्टी स्मॉलकैप 100 भी 6.5 फीसदी फिसला जबकि निफ्टी के बैंक, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और रियल्टी स्टॉक्स 2.5-7 फीसदी फिसल गए।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड (रिसर्च, वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका का मानना है कि मार्केट में अभी कमजोरी बनी रहने वाली है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर के मुताबिक अब एफआईआई की बिक्री की रफ्तार सुस्त पड़े और अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव को लेकर कुछ निश्चितता दिखे तो मार्केट में फिर से रैली आ सकती है। अगले कारोबारी हफ्ते मार्केट की चाल को लेकर 10 अहम बातें नीचे दी जा रही हैं।

अगले कारोबारी हफ्ते इन 10 अहम बातों पर रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें