Market in Diwali Week: मार्केट में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स पिछले कारोबारी हफ्ते में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। वैश्विक स्तर पर बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन, कंपनियों के सितंबर तिमाही के सुस्त कारोबारी नतीजे और मार्जिन में दबाव के साथ-साथ मांग में नरमी की आंच में मार्केट झुलस गया है। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने पूरी तरह से मार्केट का माहौल खराब कर दिया है और लगातार चौथे हफ्ते की गिरावट से मार्केट चार महीने के निचले स्तर पर आ गया है।
