शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंड मैनेजरों ने मिडकैप शेयरों की खरीदारी करना रोका नहीं है। लोकसभा चुनाव के शुरुआती कुछ चरणों में कम मतदान के बाद बाजार में घबराहट देखी गई, फिर एग्जिट पोल के बाद उत्साह बढ़ा, लेकिन वोटों की गिनती के दिन ही बाजार गिर गया। तब से, शेयर बाजार में रिकवरी हुई है। डीलिंग रूम में, फंड मैनेजर अब पहले की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें मई में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली फर्मों ने खरीदे हैं। (स्रोत: Finalyca – PMSBazaar)