Get App

PMS फंड मैनेजरों ने मई में खरीदे ये 12 मिडकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है दांव?

Midcap Stocks: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंड मैनेजरों ने मिडकैप शेयरों की खरीदारी करना रोका नहीं है। डीलिंग रूम में, फंड मैनेजर पहले की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें मई में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली फर्मों ने खरीदे हैं।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 10:15 PM
PMS फंड मैनेजरों ने मई में खरीदे ये 12 मिडकैप स्टॉक, क्या आपने भी लगाया है दांव?
Midcap Stocks: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मई में 6 नई PMS स्कीमों ने खरीदा है

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फंड मैनेजरों ने मिडकैप शेयरों की खरीदारी करना रोका नहीं है। लोकसभा चुनाव के शुरुआती कुछ चरणों में कम मतदान के बाद बाजार में घबराहट देखी गई, फिर एग्जिट पोल के बाद उत्साह बढ़ा, लेकिन वोटों की गिनती के दिन ही बाजार गिर गया। तब से, शेयर बाजार में रिकवरी हुई है। डीलिंग रूम में, फंड मैनेजर अब पहले की तरह ही कारोबार करते दिख रहे हैं। यहां हम कुछ ऐसे ही मिडकैप स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिन्हें मई में पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली फर्मों ने खरीदे हैं। (स्रोत: Finalyca – PMSBazaar)

1. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders)

इस स्टॉक को जोड़ने वाली नई PMS स्कीमों की संख्या: 6

इस स्टॉक को होल्ड करने वाली कुल PMS स्कीमों की संख्या: 16

2. भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें