Get App

14 मिडकैप स्टॉक जिनपर लॉर्ज कैप फंड भी लुटा रहे अपनी जान, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

यहां हम ऐसे छोटे मझोले शेयरों की एक सूची दे रहे हैं। जिनको 31 एक्टिव लार्ज कैप फंडों ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। यहां दिए गए आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2023 पर 2:17 PM
14 मिडकैप स्टॉक जिनपर लॉर्ज कैप फंड भी लुटा रहे अपनी जान, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
स्मॉल कैप और मिड कैप में स्थितियां सामान्य रहने पर ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिलती हैं। ऐसे में लार्ज कैप फंड अपनी स्कीमों में शामिल स्मॉल और मिड कैप शेयरों को चुनने में काफी सावधानी बरतते हैं

एक्टिव लार्ज कैप फंडों को बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहता है। इसकी एक वजह ये है कि इनको अपनी निवेश राशि का 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेशित करना होता है। लार्ज कैप स्कीमों का प्रदर्शन काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो अपने बाकी बचे 20 फीसदी धनराशि को किन मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेशित करते हैं। स्मॉल कैप और मिड कैप में स्थितियां सामान्य रहने पर ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिलती हैं। ऐसे में लार्ज कैप फंड अपनी स्कीमों में शामिल स्मॉल और मिड कैप शेयरों को चुनने में काफी सावधानी बरतते हैं।

यहां हम ऐसे छोटे मझोले शेयरों की एक सूची दे रहे हैं। जिनको 31 एक्टिव लार्ज कैप फंडों ने अपनी स्कीमों में शामिल किया है। यहां दिए गए आंकड़े 31 दिसंबर 2022 तक के हैं जो ACEMF से लिए गए हैं। आइये डालते हैं इन स्टॉक पर डालते हैं एक नजर

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company): यह स्टॉक 8 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में JM Large Cap, ICICI Pru Bluechip और HSBC Large Cap के नाम शामिल हैं।

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma): यह स्टॉक 8 लार्ज कैप फंड्स में शामिल है। इन फंड्स में Franklin India Bluechip, Invesco India Largecap और Kotak Bluechip Fund के नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें