एक्टिव लार्ज कैप फंडों को बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ता रहता है। इसकी एक वजह ये है कि इनको अपनी निवेश राशि का 80 फीसदी हिस्सा लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेशित करना होता है। लार्ज कैप स्कीमों का प्रदर्शन काफी हद तक इस बात पर भी निर्भर करता है कि वो अपने बाकी बचे 20 फीसदी धनराशि को किन मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेशित करते हैं। स्मॉल कैप और मिड कैप में स्थितियां सामान्य रहने पर ज्यादा तेजी से ग्रोथ देखने को मिलती हैं। ऐसे में लार्ज कैप फंड अपनी स्कीमों में शामिल स्मॉल और मिड कैप शेयरों को चुनने में काफी सावधानी बरतते हैं।