Get App

2025 market outlook : इस साल निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, मालामाल कर सकते हैं ये शेयर

Nifty trend: राजेश सातपुते का कहना है कि इस साल निफ्टी में हमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। प्रकाश गाबा का मानना है कि इस साल निफ्टी 30000 का लक्ष्य हासिल कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 8:37 PM
2025 market outlook : इस साल निफ्टी में 30000 का स्तर मुमकिन, मालामाल कर सकते हैं ये शेयर
Top picks: नरेंद्र सोलंकी को बजाज फाइनेंस पसंद है। उनका कहना है कि इस साल बजाज फाइनेंस में 7905 रुपए का टागेट हासिल हो सकता है

Multibagger stocks: बचपन में हम सबने सोनिक के वीडियो गेम खूब खेले हैं। उन दिनों XBOX और प्लेस्टेशन तो थे नहीं । SEGA के वीडियो गेम्स से ही हम सब खुश हो जाया करते थे। सोनिक के करेक्टर्स तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए जब कामयाब होते थे तब हमें बड़ी नाइस फीलिंग आती थी। ऐसे ही तमाम चैलेंजेज बाजार में भी हैं। और इन चुनौतियों के बीच कमाई वाले नाइस शेयरों की तलाश अहम हैं। नए साल की शुरुआत में ही हमारे एक्सपर्ट आपके लिए नाइस पिक्स लेकर आए हैं जिनमें आप वाइजली निवेश कर सकते हैं । इनके कारोबार की ग्रोथ ट्रेजेक्टरी और आउटलुक को देखकर आप कहेंगे सो नाइस!

आज की इस खास पेशकश में अपने नाइस पिक्स देनें के लिए हमारे साथ हैं rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते, manasjaiswal.com के मानस जयसवाल, prakashgaba.com के प्रकाश गाबा, मार्केटस्मिथइंडिया के मयूरेश जोशी, आनंद राठी शेयर के नरेंद्र सोलंकी और चोल सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत

2025 में निफ्टी का लक्ष्य की बात करें तो राजेश सातपुते का कहना है कि इस साल निफ्टी में हमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, मानस का कहना है कि 2025 में निफ्टी 26000 का स्तर छू सकता है। जबकि, नरेंद्र सोलंकी की राय है कि इस साल निफ्टी के लिए 26500 का टारगेट मुमकिन लग रहा है। मयूरेश जोशी को लगता है कि 2025 में निफ्टी 27000 का लेवल हासिल कर सकता है। वहीं, धर्मेश कांत की राय है कि 2025 में निफ्टी 27000 का टारगेट हासिल कर सकता है। जबकि, प्रकाश गाबा का मानना है कि इस साल निफ्टी 30000 का लक्ष्य हासिल कर सकता है।

मयूरेश जोशी की टॉप पिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें