Get App

2025 Market Outlook : बाजार के लिए क्या हैं बड़े ट्रिगर्स, मार्केट में रिस्क और रिटर्न को कैसे करें बैलेंस?

Investment tips : एक्सपर्ट्स की राय है कि निवेश के रिस्क और रिटर्न को ठीक से समझें। ज्यादा रिस्क में ज्यादा रिटर्न भी होता है। एसेट एलोकेशन को फॉलो करें। हम पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करके रिस्क कम कर सकते हैं। अपनी रिस्क लेने की क्षमता को समझें और अपनी क्षमता के मुताबिक ही रिस्क लें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 9:57 AM
2025 Market Outlook : बाजार के लिए क्या हैं बड़े ट्रिगर्स, मार्केट में रिस्क और रिटर्न को कैसे करें बैलेंस?
Budget 2025, Portfolio Allocation, Value Investing, Growth Investing, Equity Market, Donald Trump, Trump Effect, Share Marketपोर्टफोलियो का एलोकेशन, वैल्यू इन्वेस्टिंग, ग्रोथ इन्वेस्टिंग, इक्विटी मार्केट, डोनाल्ड ट्रंप, ट्रंप इफेक्ट, शेयर मार्केट

 Market Outlook : यहां हम उन लोगों के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जो जोखिम कम उठाना चाहते हैं और पैसा ज्यादा कमाना चाहते हैं। दूसरी भाषा में कहें तो रिस्क कम लेना चाहते हैं रिटर्न ज्यादा पाना चाहते हैं। एक बात हर कोई मानता है कि एक आध अपवाद को छोड़कर शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां रिटर्न सबसे ज्यादा मिलता है। लेकिन साथ में ये भी सच है कि यहां जोखिम यानी रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है। शायद यही वजह है कि कई लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डरते हैं। तो आज हम उस डर को खत्म करेंगे। कई लोग जो शेयर मार्केट में हैं डर उन्हें भी लगता है कि पता नहीं रिटर्न कितना मिलेगा? औऱ पैसा लगाएं या अभी रुक जाएं। कितना रिस्क लें। ऐसे तमाम सवाल मन में चल रहा है। तो आज हम इन सवालों के सटीक जवाब भी देंगे। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि शेयर मार्केट में रिस्क औऱ रिटर्न में बैलेंस कैसे बैठाएं।

आज हमारी इस कोशिश में हमारे साथ जुड़ रहे हैं prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान, Geojit Financial Services के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह, Citrus Advisors के फाउंडर संजय सिन्हा और Rockstud Capital के मैनेजिंग पार्टनर अभिषेक अग्रवाल।

रिस्क और रिटर्न में कैसे बनाएं बैलेंस?

इन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सबसे पहले तो निवेश के रिस्क और रिटर्न को ठीक से समझें। ज्यादा रिस्क में ज्यादा रिटर्न भी होता है। एसेट एलोकेशन को फॉलो करें। हम पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई करके रिस्क कम कर सकते हैं। अपनी रिस्क लेने की क्षमता को समझें और अपनी क्षमता के मुताबिक ही रिस्क लें। इसके साथ ही अपने फाइनेंशियल लक्ष्य के मुताबिक ही रिस्क लें। लंबी अवधि का नजरिया है तो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें