Market Outlook : यहां हम उन लोगों के लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं जो जोखिम कम उठाना चाहते हैं और पैसा ज्यादा कमाना चाहते हैं। दूसरी भाषा में कहें तो रिस्क कम लेना चाहते हैं रिटर्न ज्यादा पाना चाहते हैं। एक बात हर कोई मानता है कि एक आध अपवाद को छोड़कर शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां रिटर्न सबसे ज्यादा मिलता है। लेकिन साथ में ये भी सच है कि यहां जोखिम यानी रिस्क भी उतना ही ज्यादा होता है। शायद यही वजह है कि कई लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से डरते हैं। तो आज हम उस डर को खत्म करेंगे। कई लोग जो शेयर मार्केट में हैं डर उन्हें भी लगता है कि पता नहीं रिटर्न कितना मिलेगा? औऱ पैसा लगाएं या अभी रुक जाएं। कितना रिस्क लें। ऐसे तमाम सवाल मन में चल रहा है। तो आज हम इन सवालों के सटीक जवाब भी देंगे। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि शेयर मार्केट में रिस्क औऱ रिटर्न में बैलेंस कैसे बैठाएं।