Stock Markets Down: भारतीय शेयर बाजार आज 10 फरवरी को लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। डोनाल्ड ट्रंप के ऐलानों को लेकर बढ़ती चिंता ने निवेशकों का मनोबल कमजोर कर दिया है। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 77,311.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 182.85 अंक या 0.78% टूटकर 23,377.10 पर आ गया। छोटे और मझोले शेयरों में तो और भी तगड़ी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2.06 फीसदी, तो स्मॉलकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी टूटकर बंद हुए। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 6 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक घटकर 417.72 लाख करोड़ पर आ गया।
