13 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त देखने को मिली। बाजार को पॉजिटिव मैक्रो आंकड़ों और एफआईआई की खरीदारी से सपोर्ट मिला। लेकिन सामान्य से कमजोर मॉनसून के अनुमान, चौथी तिमाही के नतीजों के कमजोर आगाज और हल्की मंदी का संकेत देने वाले FOMC के मिनट को ध्यान में रखते हुए निवेशक सतर्क नजर आए। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 598.03 अंक या 0.99 फीसदी बढ़कर 60431 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 228.85 अंक या 1.3 फीसदी बढ़कर 17828 के स्तर पर बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई मिडकैप, स्मॉलकैप और लार्जकैप सूचकांकों में प्रत्येक में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।