Get App

Defence Stocks: नए साल में ये 5 डिफेंस शेयर देंगे जबरदस्त मुनाफा! Antique ने दी खरीदारी की सलाह

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस सेक्टर ने पिछले तीन सालों में कई मल्टीबैगर्स स्टॉक दिए हैं। इन स्टॉक्स का भाव सितंबर 2022 से जुलाई 2024 के बीच 3 से 10 गुना तक बढ़ते देखा गया, जिससे निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ। हालांकि जुलाई 2024 के बाद से इन शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। NSE डिफेंस इंडेक्स जुलाई 2024 के बाद से अब तक करीब 21 फीसदी गिर चुका है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 12:51 PM
Defence Stocks: नए साल में ये 5 डिफेंस शेयर देंगे जबरदस्त मुनाफा! Antique ने दी खरीदारी की सलाह
Defence Stocks: एंटीक रिसर्च का कहना है कि डिफेंस शेयरों का भाव एक बार फिर आकर्षक हो गया है

Defence Stocks: भारतीय डिफेंस सेक्टर ने पिछले तीन सालों में कई मल्टीबैगर्स स्टॉक दिए हैं। इन स्टॉक्स का भाव सितंबर 2022 से जुलाई 2024 के बीच 3 से 10 गुना तक बढ़ते देखा गया, जिससे निवेशकों को खूब मुनाफा हुआ। हालांकि जुलाई 2024 के बाद से इन शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई। NSE डिफेंस इंडेक्स जुलाई 2024 के बाद से अब तक करीब 21 फीसदी गिर चुका है। कई शेयरों का भाव तो अपने शिखर से करीब 50 फीसदी तक नीचे आ गया है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म एंटीक रिसर्च का कहना है कि हालिया गिरावट के बाद अब इन डिफेंस शेयरों का भाव आकर्षक हो गया है।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि भारतीय डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ संभावनाएं कमजोर नहीं हुई है; बल्कि, मजबूत अर्निंग्स संभावनाों के साथ इनका आउटलुक और बेहतर हुआ है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिफेंस कंपनियों की अर्निंग्स अनुमान को देखते हुए उनके मौजूदा मूल्यांकन कहीं से गलत नहीं हैं। इसके अलावा, हालिया गिरावट अब इन डिफेंस शेयरों को पोर्टफोलियो में जमा करने का एक और शानदार मौका दे रहा है।

एंटीक रिसर्च ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में उसके पंसदीदा शेयरों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और पीटीसी इंडस्ट्रीज (PTC Industries) शामिल हैं।

ब्रोकरेज ने कहा कि डिफेंस सेक्टर में आमतौर पर सरकारी कंपनियों पर अधिक फोकस होता है क्योंकि उनका साइज और टेक्नोलॉजी रेंज काफी बढ़ा है। हालांकि अब इस प्राइवेट कंपनियां भी इस सेक्टर में तेजी से उभर रही हैं, जो भारी निवेश के अवसर उपलब्ध करा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें