Get App

आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2021 पर 12:21 PM
आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

1- ITC

अनुमान के मुताबिक ITC के नतीजे आये हैं। आय 22 प्रतिशत बढ़ी जबकि सिगरेट वॉल्यूम 14.2 प्रतिशत बढ़ा है।

GUJARAT GAS के अच्छे Q4 नतीजे आये है। कंपनी की आय में 21 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।

3- ONGC / HOEC / OIL / SELAN EXP

आज बाजार में Oil Exploration कंपनियों पर फोकस रहेगा। OPEC+ के फैसले से ब्रेंट 71 डॉलर के पास पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें