75th Republic Day: देश में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2024 को शेयर बाजारों में अवकाश है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट के अलावा, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (ईजीआर) सेगमेंट के लिए भी छुट्टी है। साथ ही मल्टी कमोडिटी मार्केट भी दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा।