BIG MARKET VOICES में मार्केट फंडामेंटल्स पर चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Helios India के CEO दिनशॉ ईरानी जुड़े। उन्होंने अपनी बात की शुरुआत एचडीएफसी बैंक से जुड़े सवाल के जवाब से की। उन्होंने कहा कि एचडीएफसी बैंक काफी अर्से से चला नहीं है। अगर बैंकिंग सेक्टर में थोड़ी लिक्विटी बढ़ा दी जाए तो पूरे सेक्टर में बहुत अच्छी तेजी आ सकती है। लेकिन जनवरी-फरवरी से पहले आरबीआई की तरफ से किसी लिक्विडिटी इन्फ्यूजन और रेट कट की संभावना नहीं है।
