Get App

Maharashtra Reservation: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जिला सहकारी बैंकों में स्थानीयों को मिलेगी 70% नौकरियां

Maharashtra Reservation: सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि राज्यभर के सभी डीसीसीबी में भविष्य की भर्तियां केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), TCS-iON (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MKCL) जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही की जाएंगी। ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:21 PM
Maharashtra Reservation: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, जिला सहकारी बैंकों में स्थानीयों को मिलेगी 70% नौकरियां
Maharashtra Reservation: आदेश में कहा गया है कि 70 प्रतिशत पद संबंधित जिले के डोमिसाइल अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे

Maharashtra Reservation: महाराष्ट्र सरकार ने स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (DCCB) में 70 प्रतिशत नौकरियां संबंधित जिले के निवासी आवेदकों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है। सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि राज्यभर के सभी डीसीसीबी में भविष्य की भर्तियां केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS), TCS-iON (टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MKCL) जैसी संस्थाओं के माध्यम से ही की जाएंगी। ताकि चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

31 अक्टूबर को जारी एक सरकारी आदेश (GR-government resolution) में कहा गया है, "70 प्रतिशत पद संबंधित जिले के स्थानीय (डोमिसाइल) अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहेंगे। जबकि शेष 30 प्रतिशत पद अन्य जिलों के परीक्षार्थियों के लिए होंगे।"

जीआर में कहा गया है कि यदि बाहरी जिलों के उपयुक्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होते हैं, तो वे पद भी स्थानीय परीक्षार्थियों से भरे जा सकते हैं। जीआर के अनुसार, यह निर्देश उन बैंकों पर भी लागू होगा जिन्होंने इस आदेश से पहले भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं। सरकार ने कहा कि ऑनलाइन भर्ती से पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा मजबूत होगा।

GR के अनुसार, यह निर्देश उन बैंकों पर भी लागू होता है जिन्होंने इस आदेश से पहले भर्ती के विज्ञापन जारी किए थे। सरकारी आदेश में कहा गया है कि ऑनलाइन भर्ती से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। साथ ही इससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें