AA प्लस ट्रेडलिंक जल्द ही स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू पर फैसला लेने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 24 अक्टूबर 2024 को होगी, जिसमें इस पर विचार किया जाएगा। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर 19.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस शेयर का 52-वीक हाई 26.88 रुपये और 52-वीक लो 7.01 रुपये है। इसके अलावा, कंपनी का मार्केट कैप 47.68 करोड़ रुपये है। बता दें कि यह कंपनी लोहा, स्टील और एल्युमीनियम से बने प्रोडक्ट्स से जुड़े बिजनेस में है।
