ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया। इंट्रा-डे में यह 11% से अधिक टूट गया और टूटकर यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। ब्लॉक डील ने शेयरों को झटका इसलिए दिया है क्योंकि इसके तहत शेयरों को वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बेचा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 11.49% फिसलकर ₹76.10 पर आ गया। निचले स्तर से रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में आज यह 10.69% की गिरावट के साथ ₹76.79 पर बंद हुआ है।