Get App

Flipkart की ब्लॉक डील, 11% टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आया ABFRL का शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस

ABFRL Share Price: आदित्य बिड़ला ग्रुप फैशन रिटेल कंपनी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के शेयरों में एक ब्लॉक डील के चलते बिकवाली की आंधी आ गई। इस बिकवाली के चलते शेयर ढह गए और यह एक साल के निचले स्तर पर आ गया। इस डील के चलते शेयरों की बिक्री फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने की है। चेक करें किस भाव पर शेयरों की बिक्री हुई है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 3:51 PM
Flipkart की ब्लॉक डील, 11% टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आया ABFRL का शेयर, चेक करें फ्लोर प्राइस
ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया।

ABFRL Share Price: प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के करीब 20 लाख शेयरों के लेन-देन ने इसके भाव को बुरी तरह तोड़ दिया। इंट्रा-डे में यह 11% से अधिक टूट गया और टूटकर यह एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। ब्लॉक डील ने शेयरों को झटका इसलिए दिया है क्योंकि इसके तहत शेयरों को वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बेचा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में BSE पर 11.49% फिसलकर ₹76.10 पर आ गया। निचले स्तर से रिकवरी के चलते दिन के आखिरी में आज यह 10.69% की गिरावट के साथ ₹76.79 पर बंद हुआ है।

ABFRL में बेच दी Flipkart ने अपनी पूरी हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने शेयरों की बिक्री किसने की और किसने खरीदारी, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लिपकार्ट अपनी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों के मुताबिक फ्लिपकार्ट की योजना ₹600 करोड़ के ब्लॉक डील के जरिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल में अपनी पूरी 6% हिस्सेदारी बेचने की थी जिसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹80 था।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें