Get App

Stock in Focus: इस NBFC में 43% हिस्सेदारी खरीद रही अबू धाबी की IHC, 6 दिन में 25% चढ़ा स्टॉक

Stock in Focus: अबू धाबी की IHC एक भारतीय नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में 43.5% हिस्सेदारी खरीद रही है। कंपनी का शेयर छह दिनों में 25% तक चढ़ा है। नए निवेश से कंपनी को ग्लोबल बैकिंग, कैपिटल स्ट्रेंथ और फिनटेक-फाइनेंशियल सर्विसेज में विस्तार के मौके मिलेंगे। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 11:03 PM
Stock in Focus: इस NBFC में 43% हिस्सेदारी खरीद रही अबू धाबी की IHC, 6 दिन में 25% चढ़ा स्टॉक
सम्मान कैपिटल का शेयर बुधवार को 4.78% की उछाल के साथ 168.55 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Focus: अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) भारतीय फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी सम्मान कैपिटल में 43.5% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस डील का मूल्य लगभग ₹8,850 करोड़ (करीब $997.66 मिलियन) है। यह इस साल भारत के कैपिटल मार्केट्स सेक्टर में होने वाले सबसे बड़ी क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट में से एक माना जा रहा है।

शेयर और वॉरंट का इश्यू

सम्मान कैपिटल के बोर्ड ने IHC को 33 करोड़ इक्विटी शेयर और 31 करोड़ वॉरंट जारी करने के लिए प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक की कीमत ₹139 तय की गई है। इस निवेश के बाद IHC सम्मान कैपिटल का नया प्रमोटर बन जाएगा। इस डील में सम्मान कैपिटल का एकमात्र एडवाइजर जेफरीज (Jefferies) रहा।

IHC की रणनीति और वैश्विक विस्तार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें