ACME Solar Holdings IPO: सोलर एनर्जी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की आज 13 नवंबर को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को मायूस कर दिया। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 289 रुपये से 10.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 259 रुपये और NSE पर 13 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुआ।