Get App

ACME Solar Holdings IPO Listing: सोलर एनर्जी कंपनी ने निवेशकों को किया मायूस, शेयर 13% ​डिस्काउंट पर लिस्ट

ACME Solar Holdings Listing: कंपनी के प्रमोटर ममता उपाध्याय, मनोज कुमार उपाध्याय, ACME क्लीनटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, MKU होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और उपाध्याय फैमिली ट्रस्ट हैं। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 340.01 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1.39 करोड़ रुपये रहा था

Ritika Singhअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 4:18 PM
ACME Solar Holdings IPO Listing: सोलर एनर्जी कंपनी ने निवेशकों को किया मायूस, शेयर 13% ​डिस्काउंट पर लिस्ट
ACME Solar Holdings ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 1,300.50 करोड़ रुपये जुटाए।

ACME Solar Holdings IPO: सोलर एनर्जी कंपनी ACME सोलर होल्डिंग्स के शेयरों की आज 13 नवंबर को लिस्टिंग ने IPO निवेशकों को मायूस कर दिया। शेयर BSE पर IPO के अपर प्राइस बैंड 289 रुपये से 10.38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 259 रुपये और NSE पर 13 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 251 रुपये पर लिस्ट हुआ।

कारोबार खत्म होने पर शेयर BSE पर IPO प्राइस से 12.28% और ओपनिंग प्राइस से 2.12% नीचे आकर 253.50 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर IPO प्राइस से 11.7% और ओपनिंग प्राइस से 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 255.15 रुपये पर सेटल हुआ।

कंपनी का 2,900 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 6 नवंबर को खुला था और 8 नवंबर को बंद हो गया। इस बीच इसे लगभग 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.72 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 1.02 गुना, रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 3.25 गुना और एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.85 गुना भरा।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें