अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) और अदाणी ग्रीन एनर्जी के दो अन्य बोर्ड मेंबर्स पर रिश्वत देने के आरोप सामने आने से अदाणी ग्रुप की कंपनियों के लिए 21 नवंबर का दिन बेहद बुरा रहा। कंपनियों के स्टॉक्स 22 प्रतिशत तक टूट गए, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। ऐसे में आज अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज क्या करना चाहिए? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा ने कहा कि कुछ समय के लिए अदाणी शेयरों को रडार से हटा दें। आप इन शेयरों में कभी पैसा नहीं बना पाएंगे।
