Get App

Q2 results: घाटे से मुनाफे में आई कार डीलरशिप कंपनी, रेवेन्यू भी उछला; फोकस में रहेगा स्टॉक

Q2 results: कार डीलरशिप कंपनी सितंबर तिमाही में घाटे से मुनाफे में लौटी और रेवेन्यू 33% बढ़ा। मार्जिन पर दबाव रहा, लेकिन Q3 में कई आउटलेट्स के ब्रेक-ईवन की उम्मीद है। Honda के बड़े लॉन्च प्लान और त्योहारों की मजबूत बिक्री से आगे बेहतर प्रदर्शन की संभावना है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 11:19 PM
Q2 results: घाटे से मुनाफे में आई कार डीलरशिप कंपनी, रेवेन्यू भी उछला; फोकस में रहेगा स्टॉक
Landmark Cars Ltd का शेयर 11 नवंबर को NSE पर 1.61% गिरकर 603.50 रुपये पर बंद हुआ।

Q2 results: लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.18 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 0.02 करोड़ रुपये के मामूली घाटे में थी। लैंडमार्क कार्स का रेवेन्यू 33.5% बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 907 करोड़ रुपये था।

इस ग्रोथ में नई कारों की मजबूत बिक्री और अलग-अलग ब्रांडों में मांग की रिकवरी का बड़ा योगदान रहा। लैंडमार्क कार्स ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में बिक्री की रफ्तार काफी बेहतर रही है और नई कारों पर GST घटने के बाद मार्जिन में भी सुधार देखने को मिला है।

EBITDA और मार्जिन पर दबाव

लैंडमार्क कार्स का EBITDA 5.5% बढ़कर 54.1 करोड़ रुपये रहा, लेकिन EBITDA मार्जिन 5.7% से घटकर 4.5% रह गया। कंपनी ने बताया कि नई कारों पर अस्थायी डिस्काउंट और इंसेंटिव देने पड़े, क्योंकि सेस क्रेडिट को लेकर अनिश्चितता थी। नए वर्कशॉप्स के रैंप-अप फेज और नई कारों की बढ़ी हिस्सेदारी ने भी ग्रॉस मार्जिन को कम किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें