Q2 results: लैंडमार्क कार्स लिमिटेड (Landmark Cars Ltd) ने सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 1.18 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी 0.02 करोड़ रुपये के मामूली घाटे में थी। लैंडमार्क कार्स का रेवेन्यू 33.5% बढ़कर 1,211 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो एक साल पहले 907 करोड़ रुपये था।
