टाटा ट्रस्ट्स ने चेयरमैन नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा और टाटा ग्रुप से लंबे समय से जुड़े रहे भास्कर भट को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट (एसडीटीटी) के बोर्ड में शामिल किया है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 11 नवंबर को एसडीटीडी के बोर्ड की मीटिंग हुई। इसमें ट्रस्टीज ने वेणु श्रीनिवासन के कार्यकाल में संशोधन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।
