Get App

BSE Q2 results: मुनाफा 61% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर

BSE Q2 results: BSE ने सितंबर तिमाही में 61% की उछाल के साथ 558 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये रहा। EBITDA और ट्रांजैक्शन फीस में भी मजबूती दिखी। शेयर ने पिछले 5 साल में 4,187% से ज्यादा रिटर्न दिया। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:08 PM
BSE Q2 results: मुनाफा 61% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल; शेयरों पर रहेगी नजर
BSE का शेयर मंगलवार को नतीजों से पहले NSE पर 0.68% चढ़कर 2,643.1 रुपये पर बंद हुआ।

BSE Q2 results: स्टॉक्स एक्सचेंज BSE Ltd ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़ाकर 558 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल यह 347 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर रहा। एक साल पहले यह 741 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर भी नेट प्रॉफिट और ऑपरेशंस से रेवेन्यू में सुधार देखा गया।

ट्रांजैक्शन फीस और कॉरपोरेट सर्विसेज इनकम

जुलाई से सितंबर तिमाही में BSE ने कोर सेटलमेंट गारंटी फंड में 10.6 करोड़ रुपये का योगदान किया। कंसॉलिडेटेड ट्रांजैक्शन फीस इनकम 794 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 5,071 करोड़ रुपये थी।

वहीं, कंसॉलिडेटेड सर्विसेज-टू-कॉरपोरेट्स इनकम 138.5 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले के मुकाबले 1,195 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन कंपनी ने प्रमुख सेगमेंट्स में स्थिर गतिविधि दर्ज की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें