BSE Q2 results: स्टॉक्स एक्सचेंज BSE Ltd ने सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 61% बढ़ाकर 558 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। पिछले साल यह 347 करोड़ रुपये था। वहीं, रेवेन्यू 44% बढ़कर 1,068 करोड़ रुपये पर रहा। एक साल पहले यह 741 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर भी नेट प्रॉफिट और ऑपरेशंस से रेवेन्यू में सुधार देखा गया।
