Get App

Adani Enterprises ने अब इन 2 कंपनियों में खरीदी 99% हिस्सेदारी, ₹1.98 करोड़ है सौदे की वैल्यू

दोनों कंपनियां मुंबई एयरपोर्ट पर नॉन-एरोनॉटिकल सर्विसेज प्रदान करने में माहिर हैं। एक्वीजीशन अदाणी एंटरप्राइजेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के जरिए किया गया। एक्वीजीशन के बाद एविसर्व और एविग्राउंड अब अदाणी एंटरप्राइजेज की स्टेप-डाउन सब्सिडियरीज के तौर पर काम करेंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 11:31 AM
Adani Enterprises ने अब इन 2 कंपनियों में खरीदी 99% हिस्सेदारी, ₹1.98 करोड़ है सौदे की वैल्यू
इस डेवलपमेंट के बारे में अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी।

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड में 99% हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसा अदाणी एंटरप्राइजेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के जरिए किया गया। इस एक्वीजीशन में 1.98 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। एविसर्व फैसिलिटीज और एविग्राउंड फैसिलिटीज दोनों के लिए 99-99 लाख रुपये एलोकेट किए गए हैं।

इस डेवलपमेंट के बारे में अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी। कंपनी ने कहा, "...हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड (एविसर्व) और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड (एविग्राउंड) दोनों में 99% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।"

आगे बताया गया कि एविसर्व में AAHL ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9,90,000 इक्विटी शेयरों को 99 लाख रुपये में खरीदा है। एविग्राउंड में भी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9,90,000 इक्विटी शेयरों को 99 लाख रुपये में खरीदा गया है। इस तरह एक्वीजीशन की वैल्यू 1.98 करोड़ रुपये रही।

क्या सर्विसेज देती हैं एविसर्व और एविग्राउंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें