अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने एविसर्व फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड और एविग्राउंड फैसिलिटीज प्राइवेट लिमिटेड में 99% हिस्सेदारी खरीदी है। ऐसा अदाणी एंटरप्राइजेज के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के जरिए किया गया। इस एक्वीजीशन में 1.98 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। एविसर्व फैसिलिटीज और एविग्राउंड फैसिलिटीज दोनों के लिए 99-99 लाख रुपये एलोकेट किए गए हैं।
